-बीएसए का निर्देश
-प्रातः आठ बजे से दो बजे तक होगा विद्यालयों का संचालन, कड़ाई से हो अनुपालन
समाज जागरण
बलिया : सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का ग्रीष्मावकाश समाप्त कर दिया गया है। विद्यालय तीन जुलाई से खुलेंगे।
कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के संचालन समय को बीएसए मनीष कुमार सिंह ने परिवर्तित कर दिया है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 03 जुलाई 2023 से पूर्व निर्धारित समय प्रातः 08:00 से अपरान्ह 2:00 बजे तक विद्यालय संचालित किया जायेगा। उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जायेगा।