बालिका की संदिग्ध मौत:परिजनों के किया अन्तिम संस्कार

शिकायत पर पुलिस ने कब्र से निकाला शव

सुशील कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण इटावा
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला महावीर नगर बड़े हनुमान मन्दिर के समीप बालिका कु०गौरी 16 वर्ष पुत्री सुभाष चंद गोस्वामी की बीते दो दिन पूर्व बुधवार की शाम करीब 6 बजे संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई थी।
उक्त घटना से पूर्व बालिका गौरी अपने एक बृजराज नगर कोल्ड स्टोर के पास निवासी परिजन के निधन उपरान्त आयोजित तेहरवी भोज से अकेली घर लौटी थी,जब शेष परिजन घर लौटे तो उन्हें गौरी मृत अवस्था में पड़ी मिली।
जिसपर परिजनों ने बगैर किसी विवाद के गौरी के मृत शव को दूसरे दिन गुरुवार की सुबह चकरनगर के डिबौली घाट लेजाकर शांति पूर्वक दफन कर अन्तिम संस्कार कर दिया था।
लेकिन गौरी के शव का शांति पूर्वक अन्तिम संस्कार होते ही परिजनों में किसी प्रकार की सुगवुहाट शुरू होगी,जिसकी जानकारी होते ही मृतका बालिका गौरी के परिजनों ने अपने ही परिजनों पर गौरी को फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत भरथना कोतवाली में शिकायत करदी।
जिसपर घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को भरथना पुलिस हरकत में आगई और भरथना उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के नेतत्व में भरथना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी हाकिम सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ चकरनगर के डिबौली घाट एक तलाव के किनारे से मृतका बालिका गौरी के मृत शव को कब्र से निकलवा लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद जमीन से शव खुदवा पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना स्पष्ट हो सकेगी।