स्वर्गीय राजेंद्र मिस्त्री स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन में दक्षिणी बारने टीम ने 71 रनों से जीता*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो-चीफ उमाकांत साह

चांदन:-एमएमकेजी उच्च विद्यालय चांदन में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार 6 दिसंबर को सिलजोरी वर्सेस दक्षिणी बारने टीम के बीच खेला गया। जिसमें सिलजोरी टीम ने टॉस जीतकर दक्षिणी बारने टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसमें अमित कुमार ने 40 गेंदों पर 72 और हरचन के 30 गेंदों पर 47 रनों की मदद से 20 ओवरों में दक्षिणी बारने ने 8 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें रंजीत अजय और गौतम को दो-दो विकेट मिले। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सिलजोरी की टीम 18 वें ओवर में सिर्फ़ 139 रनों पर ऑल आउट हो गई।

संजय ने 31 रन बनाए । मुकेश ने 4 और अमित तथा टुनटुन ने 3-3 विकेट हासिल किए।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संदीप शर्मा द्वारा आज के मैच में ऑलराउंड खेल दिखाने वाले दक्षिणी बारने के कप्तान अमित कुमार को दिया गया।


कमेंट्री में नंदकिशोर बरनवाल,
सरफुद्दीन तथा वशिम शेख़ ने किया,

स्कोरर के रूप में प्रभात ,कुंदन,अर्पित तथा निर्णायक के रूप में आदित्य पोद्दार मिलन एवं गौतम व शरीफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बता दे कि इस टूर्नामेंट के विजेता एवं उप-विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार की राशि प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार तथा चांदन के मुखिया अनिल कुमार द्वारा दी जाने की घोषणा की गई है।

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सीएसए टीम मैनेजर नंदकिशोर बरनवाल, संयोजक:- चंद्रमोहन पांडे, बांका जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बरनवाल, सीएसए कोच विक्रम दुबे,पूर्व कप्तान दिलीप शर्मा और बबलू शर्मा,पूर्व खिलाड़ी यासीन, सीएसए के कप्तान जैकी एवं चांदन के सभी स्थानीय खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि आगामी
प्रखंड स्तरीय विद्यालयी तरंग प्रतियोगिता 8 और 9 दिसंबर को इसी मैदान पर घोषित होने की वजह से इस टूर्नामेंट का अगला मैच 10 दिसंबर से खेला जाएगा।