स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित

सुभाष जी दैनिक समाज जागरण सहरसा
सहरसा।जिला समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित मासिक समीक्षात्मक बैठक शनिवार को आयोजित हुई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक का आयोजन जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में किया गया। समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारीयों को जिलाधिकारी द्वारा सुधारात्मक कई महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सर्वप्रथम भाव्या पोर्टल की समीक्षा के क्रम मे पाया गया कि सोनवर्षा,सदर अस्पताल मे मरीजों के प्रिस्क्रिप्शन ऑनलाइन में एवं वाइटल लेने के प्रतिशत में सौरबाजर, सदर अस्पताल, महिषी एवं पतरघट प्रखंड की स्थिति काफी असंतोषप्रद पाई गईं। जिसपर संबंधितों से कारण पृच्छा हेतु निर्देशित किया गया। बाढ़ से संबंधित अद्यतन जानकारी ली गई। साथ ही बाढ़ से प्रभावित होने वाले प्रखंड यथा महिषी, नौहट्टा, सलखुआ एवं सिमरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मेडिकल टीम को ससमय बाढ़ से प्रभावित पंचायतों में मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ साथ बाढ़ के समय उपयुक्त होने वाली दवाओं यथा एएसवीएस,एआरवी इत्यादि की उपलब्धता शत-प्रतिशत स्वास्थ्य संस्थान में हो इसे सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के सभी संस्थानों को साफ सफाई, मरीजों के स्वच्छ पानी पीने हेतु आर ओ की व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेवा भावना से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले में चलाए जा रहें विभिन्न कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति की जानकारी सभी कार्यक्रम पदाधिकारी से ली एवं आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित संस्थाओं के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ओपीडी में कमी वाले संस्थान को इसमे सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। वहीं चिकित्सकों को ससमय ड्यूटी करने,संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए सभी संस्थानो को निर्देशित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सलखुआ को एपीएचसी कबीराधाप एवं चानन के नए भवन को हस्तगत होने संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। संबंधित द्वारा बताया गया कि भवन हस्तगत हो गया है निर्देशित किया गया कि उसमे प्रसव कराने हेतु आवश्यक तैयारी पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि गृह प्रसव को संस्थागत प्रसव में रूपांतरित किया जायेगा।एएनसी गुणवत्तापूर्वक करने एवं भाव्या पोर्टल का रिव्यु कर उसमे सुधार करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। भाव्या कार्यक्रम मे सहरसा जिला राज्य स्तर पर 19 वें पायदान पर है। जिसमे अविलंब सुधार करते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थानों मे शत-प्रतिशत इसका अनुकरण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि जो मरीज अस्पताल मे ओपीडी में दिखाने आते हैं उन्हें निबंधन पश्चात अविलंब चिकित्सक द्वारा देख लिया जाए एवं दवा ससमय उपलब्ध हो जाए एवं अनावश्यक विलंब ना हो इसे सुनिश्चित किया जाए। जिले में स्वास्थ्य विभाग मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास करे,स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ हीं नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ,आशा,आदि स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करे इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने टीकाकरण, मातृत्व स्वस्थ्य, शिशु स्वास्थ्य,परिवार कल्याण, वेक्टर जनित रोग, गैर संचारी रोग, संस्थागत प्रसव,अस्पताल में प्रसव से जुड़े सेवाओं को सुदृढ़ करने, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों का संचालन,आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का डाटा संधारण, एवं अन्य रिपोर्टिंग कार्य मे आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर जन आरोग्य समिति का गठन करते हुए इसकी मासिक बैठक करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सरकार द्वारा प्रति हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सभी प्रकार के वेलनेस एक्टिविटी शत-प्रतिशत हो इसे सुनिश्चित किया जाए। सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर सरकार के द्वारा निर्धारित दावा सूची के अनुसार दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विभाग द्वारा निर्धारित जांच संबंधी विवरणी को स्वास्थ्य संस्थान मे प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आम नागरिक को संस्थान में कितने प्रकार की जांच होती है इसकी जानकारी हो सके। टेलीमेडिसिन की उपलब्धि पर संतोषजनक मानते हुए इसकी उपलब्धि और बढ़ने हेतु निर्देशित किया गया।अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अनुश्रवण के क्रम मे पाया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा मई माह में शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग किया गया। साथ ही आईसीडी एस विभाग के द्वारा सभी प्रखंडों द्वारा ससमय इसकी रिपीर्टिंग की गई है। इस हेतु सभी को निर्देशित किया गया कि सभी आपसी समन्वय स्थापित कर रिपोर्टिंग करते हुए भविष्य मे भी इसका अनुपालन शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ कात्यायनी कुमार मिश्रा के अलावा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक,जिला लेखा प्रबंधक,योजना समन्वयक, डीसीएम,अनुश्रवण पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक,लेखा प्रबंधक के अलावा प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।