पकरीबरावाँ  के जिउरी गांव में बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे सैयद मसीउद्दीन एवं कांग्रेस के नेता ।

विधानसभा बच्चे की हत्या का मामला को उठाने की बात कही ।

पकरीबरावां(नवादा)
बुधवार को एक शिष्टमंडल पकरीबरावां थाना क्षेत्र के जिउरी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से भेंट की। शिष्टमंडल में कांग्रेस नेता सैयद मसी उद्दीन, कांग्रेस नेता सूरजभान कुमार, सिया सिंह, राजू कुमार आदि शामिल थे। शिष्टमंडल के लोग लगभग दो घंटे तक अबु तालिब के परिवार वालों से बात कर घटना की जानकारी ली। मसी उद्दीन ने बताया कि यह एक हृदय विदारक घटना है। उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता एवं परिवार वालों ने अनुसंधानकर्ता पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लगातार थाने का चक्कर लगाते रहे, पर केवल आश्वासन मिलता रहा। कहा गया कि अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो बच्चे को सकुशल बरामद किया जा सकता था। बताया गया कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। शिष्टमंडल द्वारा किया गया जांच रिपोर्ट वरीय नेताओं को दिया जाएगा। इधर, परिवार वालों ने दोषियों की गिरफ्तारी एवं मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस अवसर पर जिउरी पंचायत के पूर्व मुखिया जिलानी शाह सहित अन्य मौजूद थे।