समाज जागरण दीपक कुमार प्रखण्ड सवादाता छतरपुर
पलामू (झारखंड)10जुलाई 2024छतरपुर: टी टी ई इंस्पेक्टर बालमुकुंद पांडे के द्वारा हर एक साल की तरह इस साल भी सैकड़ो ग्रामीणों के बीच फलदर और इमारती पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। यह कार्यक्रम उनके पैतृक गांव बसना में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू प्रमंडल के कमिश्नर श्री किशुन मुंडा जी, विशिष्ट अतिथि इंजीनियर सुरेश कुमार, छतरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष उम्मीदवार, इनके अलावा पड़वा थाना प्रभारी, नावा बाजार जे एस आई, केतात मुखिया, तोलरा मुखिया, बसना गांव के आसपास के तीन मुखिया, वरिष्ठ पत्रकार गण, बसना,राजहरा, कोठी, चेचनहा, अमवा चेचरिया, बनखेता, इत्यादि गांवों के सैकड़ो लोग उपस्थित थे और निशुल्क इमारती और फलदार पौधों के वितरण का फायदा उठाया।
अपने संबोधन में श्री पांडे ने बताया कि वृक्ष लगाना आज के दिन में सबके लिए आवश्यक हो गया है क्योंकि जिस स्पीड से जलवायु में परिवर्तन हो रहा है उस परिवर्तन के कुप्रभाव को रोकने के लिए वृक्ष लगाना हरेक नागरिक के लिए एक जरूरी काम हो गया है।
पलामू प्रमंडल के कमिश्नर महोदय ने पर्यावरण को बचाने पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में जो व्यक्ति नौकरी कर रहा है उसके साथ-साथ इस तरह का सामाजिक काम करना काबिले तारीफ है। उन्होंने श्री पांडे की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इंजीनियर सुरेश कुमार ने इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए लोगों को बताया कि वृक्ष लगाना पर्यावरण को तो संरक्षित करता ही है , यदि इमरती और फलदार पौधे लगाकर उसे बचाया जाए तो उससे आर्थिक लाभ मिल सकता है और आजीविका का साधन भी बन सकता है।