दिवंगत सुखदेव पंडित की तरह समाज को जोड़ने का संकल्प लें: नगेंद्र महतो

फरवरी 2016सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन ‌जुलूस में घुसा था कंटेनर ,15 की हुई थी मौत, 9वीं श्रद्धांजलि सभा आयोजित में पुण्य आत्माओं को की गई याद

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़। शहीद चौक सोनतुरपी में समाजसेवी सुखदेव पंडित रामप्रशाद बरनवाल संजय बरनवाल समेत 12 पुण्य आत्माओं की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो हजारीबाग जिलाध्यक्ष शम्भूलाल यादव एवं मंच संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुधीर सिंह ने की सर्व प्रथम शाहिद दिवंगत सुखदेव पंडित जी कि धर्मपत्नी बगोदर विधायक नगेंद्र महतो पूर्व विधायक बिनोद कुमार सिंह जी एवं गणमान्य लोगों के द्वारा सुखदेव पंडित की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थित यह दर्शाता है कि समाज के सभी लोग पीड़ित परिवार के साथ हैं. दुर्घटना से लेकर आज तक मैने हर संभव पीड़ित परिवार की सहायत करने का हर संभव प्रयास किया.सड़क दुर्घटना 9 साल बाद भी हमलोगों के मस्तिष्क में घूमती है. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए समाज को सचेत रहने की आवश्यकता है। आज इस श्रद्धांजलि सभा में हम सबों को दिवंगत सुखदेव पंडित की तरह समाज को जोड़ने का सांकल लेना चाहिए।
झामुमो हजारीबाग जिलाध्यक्ष शम्भू लाल यादव ने कहा कि गौड़ा सोंतुर्पि के लोग धन्यवाद के पत्र हैं जो प्रत्येक वर्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हैं. जब तक हमलोग जीवित है समाजसेवी सुखदेव पंडित, संजय बरणवाल, रामप्रसाद बरणवाल समेत 12 पुण्य आत्माओ कि शांति एवं उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते रहेंगे। ज्ञात हो कि सन 2016 में सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गैड़ा सोनतुरपी में सड़़क हादसे में 15 लोगों की सड़़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व मुखिया शंभुलाल यादव, बगोदर पश्चिमी जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार, टेकोचंद महतो महताब हुसैन, राजू सिंह,शेख मोकीम, सुखदेव रनार्जुन पासवान,धर्मवीर यादव राजू सिंह, मुन्ना गुप्ता आनंद पांडेय प्रवीण कुमार,हरी यादव,राजू पाण्डेय,विजय रवानी, मनोज यादव,भैरव यादव,बबुनी यादव, ,इंद्रदेव पंडित,सुनील,विशाल यादव,बासुदेव पंडित, अमन सिंह,दशरथ पंडित, अजय बरनवाल, संतोष बरनवाल, दीनानाथ पंडित, प्रेमचंद पंडित, किशोर पंडित, समेत हजारों की संख्य में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।