ईद पर्व की खरीदारी के मौके पर गरीब, लाचार व बेसहारों का भी रखें ख्याल: खालिद हुसैन

ईद की तरह हीं वोट देने की भी करें तैयारी, भाई खालिद हुसैन ने किया जागरूक

गोगी पोठिया।

रहमत बरकत का मुकद्दस माह ए रमजान के रोजे मुकम्मल होने वाले हैं, अब ईद आने वाली है। वहीं खुशियों का पर्व ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में इंडस्ट्रियल एरिया गोगी पोठिया स्थित मरहाबा फ्रोजन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी जनाब खालिद हुसैन ने मालदार लोगों से ईद की खरीदारी के मौके पर आसपास के जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा की माहे रमजान में गरीब, लाचार, यतीम, बेसहारा जरूरमंदो की मदद करने पर अल्लाह तबारक व तआला बेहतर बदला देता है। अगर आपके आसपास या रिश्तेदारों में कोई गरीब है तो उसकी मदद पहले जरूर करें। उन्होंने पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद मुहब्बत का पैगाम देता है। ईद यह संदेश देता है कि यह मुल्क गंगा यमुना तहजीब की व अनेकता में एकता वाला खूबसूरत मुल्क है। हिंदुस्तान हमेशा से मुहब्बत व सांप्रदायिक सौहार्द का गहवारा है, इसे हमसब को बनाए रखना है। मुहब्बत अमन चैन को आम करना है। हम अपने देश वासियों से ईद पर मुहब्बत का पैगाम दें। सब का एहतराम करें।
वोट देने के लिए भी किया जागरूक
जनाब खालिद भाई ने कहा कि रमजानुल मुबारक के तमाम रोजे मुकम्मल कर लेने के बाद सबसे बड़ी बात हमलोगों के सामने ईद उल फितर की खुशियां मनाने की है। इसके लिए सभी लोग पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं सामने लोकसभा चुनाव भी है। चुनाव में वोट देना सभी का संवैधानिक
अधिकार है। इसलिए अभी से अपनी हक अधिकार के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाएं और इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दें। बूथ का नाम, नंबर ,भाग संख्या, क्रम संख्या सभों को मालूम होना चाहिए। दो दिन पूर्व अपने संबंधित पोलिंग बूथ केंद्र को जाकर देख लें। सभी घर वार्ड, मुहल्ला में वोटर लिस्ट होना चाहिए। सभी अपना अपना नाम देख कर इत्मीनान हो लें। प्रशासन की तरफ से भी वोटर पर्ची दिया जा रहा है। उसे हासिल कर लें। वोट की अहमियत और ताकत को समझिए। आपका एक वोट देश की तरक्की व निर्माण की खातिर सही रहनुमा का इंतेखाब करने के लिए जरूरी है, और जो लोग दूसरे प्रदेश में रह रहे हों यह भी चुनाव के मौका से जिस तरह ईद मनाने के लिए घर आते हैं, उसी प्रकार वोटिंग से दो दिन पूर्व घर आकर अपने मत का प्रयोग करें।