समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
खंड विकास अधिकारी हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में माह अप्रैल में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण , दस्तक अभियान, संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अंतरविॅभागीय बैठक गुरुवार को संपन्न हुई।
बीडीओ ने अबगत कराया कि 1 अप्रैल से प्रत्येक ग्राम सभा में साफ सफाई, नालियों की सफाई, झाड़ियां की कटाई तथा विद्यालय व उसके आसपास में सफाई कर्मी द्वारा अभियान चलाकर साफ-सफाई की जाएगी। सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर सफलता पूर्वक संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएंगे ।
पीएचसी प्रभारी डॉ0 संतोष कुमार व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता ने बताया गया कि 10 अप्रैल से आशा बहुएं घर-घर जाकर दस्तक अभियान के अंतर्गत सर्वे करेंगी। जिसमें बुखार , क्षय रोग व कुष्ठ रोग लक्षण युक्त रोगियों की सूची आई एल ए रोगियों की पहचान, फाइलेरिया से ग्रसित रोगियों की सूची व कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर ई- कवच पर फीड करेंगी।
बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आशीष वर्मा, सीडीपीओ दिलीप केशरी, एडीओ प0 रवि सिंह, सतीश गुप्ता, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, ब्लॉक मॉनिटर (WHO) सहित संबंधित आधिकारिक व कर्मचारी उपस्थित रहे।