तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की मौत से गांव में पसरा मातम



समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बिरसा/बालाघाट। मलाजखंड थानांतर्गत ग्राम संतापुर भीमा में कल शाम हृदय विदारक घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया।प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के तीन बच्चे मंगलवार को गांव में बने लघु तालाब में नहाने गए थे।तालाब की गहराई ज्यादा होने से तीनो बच्चे गहरे पानी मे चले गए जहाँ उनकी मौत हो गयी।बच्चों के नाम क्रमशः इस प्रकार है.. वेदांता उइके /पिता चंद्रपाल उइके उम्र 5 साल, कु.प्रतिभा धुर्वे पिता नरेश धुर्वे उम्र 6 साल और कुमारी तनूष्का उइके/पिता मनोज उईके उम्र 9 साल मीनाक्षी तालाब योजना अंतर्गत खेत में बने लघु तालाब की गहराई लगभग पांच फीट बताई जा रही है गहरे पानी में डूबने से बच्चों की मृत्यु हुई है और गांव में मातम छाया हुआ है यह दिल दहलाने वाली घटना है। गांवों में ऐसी घटनाएं होती रहती है इसके बाद भी प्रशासन इस पर कोई ठोस रणनीति तैयार नहीं करता।