हरहुआ ब्लाक मे टीबी रोग के संबंध मे कार्यशाला सम्पन्न
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।स्थानीय विकासखंड सभागार मे सोमवार को टीबी के संबंध मे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ हरहुआ दीनदयाल की अध्यक्षता मे हुआ।
बैठक मे बोलते हुए बीडीओ हरहुआ दीनदयाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने 2025 मे भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। पीएम के संकल्प को पूरा करने मे हमारे ग्रामप्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि अपना पूर्ण सहयोग दें।एक सौ चालीस करोड़ लोगो के हौसलो के आगे टीबी को हारना ही होगा।
ज्वाइंटबीडीओ बद्रीप्रसाद वर्मा ने सभी प्रधानो और सचिवो को टीबी के लक्षण, जाँच , उपचार तथा निक्षय पोषण योजना के बारे मे बताया जिसमे टीबी के मरीजो को ईलाज हेतु एक हजार रूपए महीना डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है।
सतीश गुप्त स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी , मुन्नालाल जायसवार वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक तथा अजय यादव ने ग्रामपंचायत को टीबी मुक्त घोषित करने की शर्तो के बारे मे विस्तार से बताया।
बैठक मे वक्ताओ ने बताया कि प्रति हजार की आबादी मे कम से कम 30 संभावित रोगियो के बलगम की जाँच हो,प्रति एक हजार की आबादी मे शून्य या एक से कम व्यक्ति का ईलाज चला हो तथा सभी उपचारित मरीजो का कम से कम 85 प्रतिशत का सफलता पूर्वक ईलाज पूरा हुआ हो , सभी उपचारित मरीजो को निक्षय पोषण योजना (1000 प्रतिमाह)का लाभ दिया गया हो और सभी उपचारित मरीजो को शतप्रतिशत न्यूट्रिशन सपोर्ट का लाभ दिया गया हो।
बैठक मे अन्य लोगो मे एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय , एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह , एडीओ पंचायत रवि सिंह , चंदा सिंह, सीमा यादव,स्वाति सिंह,अभिलाष, चंचल रेड्डी, दीक्षा, चंद्रबली राम, जयप्रकाश , सौरभ श्रीवास्तव, गौरव विश्वकर्मा उपस्थित रहे।