दैनिक समाज जागरण। संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह
अनपरा/ सोनभद्र। दिनांक-19.01.2025 को थाना अनपरा पर आवेदक सुनील कुमार यादव द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक-17.01.2025 व 18.01.2025 की रात्रि में अन्नपूर्णा होटल बैरपान ग्राम कुलडोमरी के पास खड़ी ट्रकों से अज्ञात चोरों द्वारा डीजल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-15/2025 धारा 303(2), 351(2) बीएनएस का अभियोग बनाम अज्ञात चोरों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सोनभद के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अनपरा पुलिस की टीम द्वारा अन्नपूर्णा होटल बैरपान, ग्राम कुलडोमरी में सड़क किनारे खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 नफर अभियुक्तों को दिनांक 19.01.2025 को समय लगभग 19.00 बजे मुखबिर की सूचना पर कुलडोमरी टोला लोझरा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 07 जरिकेन में कुल 250 लीटर डीजल, एक अदद कार (फर्जी नम्बर प्लेट), 03 अदद मोबाइल व एक अदद अवैध कट्टा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी।