थाना अध्यक्ष विक्की रविदास ने कह दिया भयमुक्त वातावरण के लिए इलाके भर में जारी है अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति


सुभाष जी दैनिक समाज जागरण सहरसा
जिले के सोनवरसा राज प्रखंड अन्तर्गत काशनगर थाना में नव पदस्थापित अध्यक्ष विकी  रविदास ने पदभार संभालते के बाद ही इलाके भर में भयमुक्त वातावरण के लिए ,
अपना निर्देश दिए की गैरकानूनी धंधेबाज जैसे शराब माफिया, स्मिईक , गाजा, विस्कुफ, अन्य कारोबारी के खिलाफ भी कड़ी चेतावनी जारी की है। थाना अध्यक्ष विक्की रविदास जी ने सोमवार को पत्रकारों से  बातचीत के दौरान कहा कि वे स्वयं थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके की भौगोलिक स्थिति का पता लगा रहे हैं। ऐसे में खासकर मधेपुरा और खगड़िया जिले के सीमावर्ती इलाके में सघन गश्ती तेज कर दी गई है। सभी इलाके में अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। हर जगह गैरकानूनी घंधेबाज का पता लगाया जा रहा है। नशा सामग्री विक्रेता का पता लगते ही उसे अविलंब बंद करने की हिदायत दी जा रही है। सायबर क्राइम में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है। सभी बैंक के सीएसपी संचालक और फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को सख्त हिदायत दिया गया है, कि वे संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्वयं पुलिस को दें। हमेशा नगद रूपये  का स्थानांतरण पुलिस संरक्षण में करें। सभी ऋण धारकों से वसूली के बाद पुलिस की सुरक्षा का सहारा लें। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर भी अंकित किया, सभी फाइनेंस कंपनी के नये कर्मी वसूली से पूर्व पुलिस पदाधिकारी को सूचित करें। थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने कहा कि जब तक असामाजिक तत्वों को समाज से अलग नही किया जाता है, तबतक भयमुक्त वातावरण संभव नही है। ऐसे में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। इस कारण वे सम्मान के हकदार हैं। कोई भी घटना के संबंध में
पुलिस पधाधिकारी  को सूचित करने की अपील की है। ताकि ससमय ऐसे असामाजिक तत्वों को समाज से अलग किया जा सके। ताकि भयमुक्त वातावरण का निर्माण हो।

Leave a Reply