डॉ. संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगा ‘अक्षर पुरुष’ काव्य संग्रह का लोकार्पण
काव्य संगोष्ठी में कवि सदानंद सुमन करेंगे अध्यक्षता, प्रणयी जी के साहित्यिक योगदान पर विशेष परिचर्चा
अररिया ।
कोशी अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार, नागार्जुन सम्मान से सम्मानित भोला पंडित “प्रणयी” के 92वें जन्मोत्सव पर एक भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन 6 जनवरी 2025 को अररिया जिले के वंदना विजय मैरिज हॉल, शिवपुरी में किया जाएगा। इस अवसर पर उनके नवीनतम काव्य संग्रह ‘अक्षर पुरुष’ का लोकार्पण भी किया जाएगा, जिसे वे स्वयं मुख्य पार्षद श्री विजय कुमार मिश्र को समर्पित करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा। इस समारोह में साहित्य जगत के कई प्रमुख हस्तियाँ और क्षेत्रीय साहित्य प्रेमी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आरंभ पूर्वाह्न 11 बजे से होगा, जिसमें अतिथियों का स्वागत भोजन के साथ किया जाएगा। अपराह्न 1 बजे से 2 बजे तक दीप प्रज्ज्वलन और मंगल गान के बाद प्रणयी जी की नई काव्य कृति ‘अक्षर पुरुष’ का लोकार्पण होगा।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अपराह्न 2 बजे से 4:30 बजे तक काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कवि सदानंद सुमन की अध्यक्षता में कविता पाठ होगा। इस दौरान प्रणयी जी के साहित्यिक योगदान पर विशेष परिचर्चा भी होगी, जिसमें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की जाएगी।
इस आयोजन का संचालन साहित्यकार अजय और भारती अकेला करेंगे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ होगा।
इस साहित्यिक समारोह का आयोजन मांगन मिश्र मार्तण्ड और संवदिया परिवार द्वारा किया जा रहा है। इनकी प्रेरणा और नेतृत्व में यह कार्यक्रम साहित्यिक दृष्टि से एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा। कार्यक्रम का आयोजन वंदना विजय मैरिज हॉल, शिवपुरी, अररिया में किया जाएगा, जो अररिया में साहित्यिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है।
यह साहित्यिक आयोजन अररिया के साहित्य प्रेमियों और लेखकों के लिए एक अभूतपूर्व अवसर होगा, और क्षेत्रीय साहित्य को नई दिशा देने का काम करेगा।