आनंद कुमार.
समाज जागरण.
दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी तहसील सभागार में बृहस्पतिवार को अप्रैल से शुरू होने वाले संचारी रोग अभियान के तहत बाल- विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा के अधिकारियों- कर्मचारियों को समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया. तहसील सभागार में नायाब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संचारी रोगों की पहचान और अभियान के दौरान इसकी रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया. नायाब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि संक्रामक बीमारियों के प्रकोप की संभावना रहती है. सभी अधिकारी कर्मचारी अपने क्षेत्र में लोगों को इसके लिए जागरूक करें.पहले से सतर्क रहेंगे तो संचारी रोगों को फैलने से रोका जा सकता है. सीएचसी अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलना है. इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी जिम्मेदारी तय की गई है. तेज व लगातार बुखार बने रहना, सुस्त होना, दांत पर दांत बैठना, शरीर में झटके आना, कोमा या बेहोशी, लाल चकत्ते जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल अस्पताल से संपर्क करें. घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें और अगर कोई बीमार पाया जाता है तो वे इलाज की व्यवस्था करते हुए एक मेडिकल किट उपलब्ध कराएंगे. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा व बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।