दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो शमीम सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
नजीबाबाद दिनाँक 20/03/25 दिन बृहस्पतिवार को सिराजुल उलूम पब्लिक गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल नजीबाबाद का वार्षिक परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा मौहम्मद असलम एडवोकेट की अध्यक्षता व मैडम कु० नाहिद के संचालन में वार्षिक परीक्षाफल घोषित 2024-2025 किया गया जिसमे 32 बच्चो को ईनाम वितरित किये गये और स्कूल टॉपर और पुत्री उपस्थिति का इनाम भी वितरित किया गया बृहस्पतिवार को स्कूल के प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनाब इब्राहिम साहब और एमजीएम विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य व जनाब रऊफ साहब मौजूद रहे और उन्होने स्टाफ और बच्चो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। स्कूल के मैनेजर हाफिज शमीम अहमद पूर्व तहसीलदार द्वारा वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी योजना भी स्कूल की तरक्की प्रेषित की। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति मौहम्मद आमिर, मौहम्मद आदिल अतहर, इस्लामी फण्ड मैनेजर नफीस खान और स्मस्त स्टॉफ मौजूद रहा और अंत मे स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती किश्वर जहाँ ने सभी का आभार व्यक्त किया।