मनमाने ढंग से सड़क निर्माण होने से किसानों में आक्रोश

समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिन्धोरा थाना अंतर्गत ग्राम रूपचन्दपुर में लोकनिर्माण विभाग द्वारा सिन्धोंरा -मवईया मार्ग से रूपचन्दपुर चौहान बस्ती तक निर्माणाधीन रोड निर्माण में किसानों की जमीन बिना मुआवजा दिए मनमाने ढंग से लेने से आक्रोश है।
बताते है कि उक्त बस्ती तक जाने के लिए वर्तमान 10 फीट चकरोड के अतिरिक्त दोनों तरफ किसानों की जमीन में ढ़ाई मीटर चौड़ी पटरी का निर्माण करने व सड़क का हिस्सा जहां पहले से भी कोई सड़क नहीं थी वहां पूरा रास्ता किसानों की जमीन में बनाया जा रहा है। जिसका किसानों ने जबरदस्त विरोध किया है। किसानों के खेत को इतना अधिक क्षतिग्रस्त कर दिया है कि उसे समतल करवाने में 20 से 25 हजार रुपए खर्च होंगे।
किसानों द्वारा इसकी गुहार जिलाधिकारी, ,अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग व तहसील दिवस पर की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने से आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नही मिला तो पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर प्रदर्शन कर न्याय की मांग करेंगे।

Leave a Reply