कन्या छात्रावास मैदान को सुरक्षित कराने में निभाई भूमिका
बिरसिंहपुर पाली— लंबे अरसे से असुरक्षा के साये में चल रहे कन्या छात्रावास को सुरक्षित कराने में सहायक आयुक्त उमरिया ने महती भूमिका निभाते हुए आज प्रांगण के मुख्य व्दार में गेट लगवाने के लिए विधिवत हिन्दू रीति रिवाज के साथ भूमि पूजन करते हुए गेट लगवाने का काम शुरू कराया गया । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राणा प्रताप सिंह, पी आई यू इंजीनियर श्री डाबर, पी आई यू ठेकेदार राघवेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा शिक्षा विभाग के अधीक्षक एवं खंड शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में मुख्य व्दार में गेट लगवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी । विदित होवे कि कन्या छात्रावास परिसर को पार्किंग स्थल बनाने की खबर लंबे समय से समाचार पत्रों की सुर्खियों में बना रहा, जिसको लेकर कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन ने गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त उमरिया को छात्रावास परिसर को सुरक्षित कराने के निर्देश प्रसारित किये थे, जिसके परिपालन में सहायक आयुक्त उमरिया ने पाली पहुंच कर छात्रावास परिसर से गाड़ियों को हटवाते हुए परिसर को सुरक्षित कराने हेतु गेट लगवाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया गया । सहायक आयुक्त ने इस मामले में जिस तरह संवेदनशीलता दिखाई है वह काबिले तारीफ है , लेकिन अन्य मामले जो वर्षों से लंबित है उन पर भी प्रशासनिक अधिकारियों के व्दारा यही तत्परता दिखाये तो बेहतर होगा ।