अवादा फाउंडेशन ने धूम धाम से मनाया सरस्वती पूजा

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी )
वसंत पंचमी के पावन पर आज अवादा फाउंडेशन नागेपुर और जयापुर में मां सरस्वती का पूजन हुआ। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती का पूजन कर शिक्षा का वर मांगा। अवादा फाउंडेशन नागेपुर में यज्ञ का आयोजन कर मां सरस्वती का पूजन किया।
अवादा फाउंडेशन की डायरेक्टर रितु पटवारी ने बताया कि हर वर्ष इसी प्रकार से परंपराओं और नैतिक मूल्यों से संबंधित आयोजन विद्यालय में किया जाता है, ताकि विद्यार्थी सिर्फ अध्यन कर ही नहीं बल्कि भारतीय नैतिक मूल्यों और संस्कृति का असल महत्व समझकर पालन करें।वही पीले फूलों की माला से मां सरस्वती की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया। बच्चे पीले व बसंती रंग की वेशभूषा में संस्था में आए। इस दौरान अवादा फाउंडेशन से वाराणसी देख रहे राहुल सिंह पटेल सहित दोनों सेंटरों से विनोद कुमार,संदेश जी अवधेश जी,नीतेश जी,प्रवीण जी, सीपी सिंह और अवादा फाउंडेशन के सभी स्टूडेंट्स मौजूद उपस्थित रहे।

Leave a Reply