समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिंधोरा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव के समीप सड़क के किनारे खड़े विद्युत खम्बे से भिड़ने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर12 बजे की है।
बताते हैं कि अर्जुन राजभर 17 वर्ष अपनी भाभी को पंडापुर चौबेपुर छोड़कर वापस घर लौट रहा था। तभी भरतपुर में बिजली के खम्बे से बाइक से जा भिड़ा। घायलावस्था में उसे सीएचसी पर ले गए लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
अर्जुन के पिता साडू राजभर सब्जी बेचकर जीवन यापन करते हैं। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह सब्जी बेचता था।