बियार समाज की पैदाइश चंदन वृक्ष से हुयी : भोलानाथ बच्चन

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर)
क्षेत्र के ग्राम पंचायत हसौली के मौजा मचखानी में बियार समाज डेबलपमेन्ट सोसायटी की एक बैठक शुक्रवार को देर शाम सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी भोलानाथ बच्चन ने कहा कि बियार समाज की पैदाइश चंदन के वृक्ष से हुई है। जो अन्य समाज के माथे का तिलक है। कहा कि आज से डेढ़ सौ साल पहले अंग्रेजी हुकूमत के दौरान मिर्जापुर के तत्कालीन जिलाधिकारी विलियम क्रुक ने बियार समाज का सर्वे करके समाज के बारे में लिखा है। बियार समाज ग़रीबी के चलते मेहनत मजदूरी करने लगा और शिक्षा से वंचित रह गया। बियार समाज की जो उंचाई है वह आज तक सामने नहीं आई। जिस तरह से चंदन वृक्ष सबसे ऊंचा है उसी तरह से बियार समाज है। यह समाज इज्जतदार और शांतप्रिय समाज है। इस समाज के लोगों में आज भी शिक्षा का अभाव है। लेकिन अब समाज जागरूक हो गया है। आने वाले समय में पचास साल के अन्दर बियार समाज का हर बेटा बेटी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेगा। बियार समाज डेबलपमेन्ट सोसायटी की बैठक को संबोधित करते हुए सुमेर राम बियार ने कहा कि समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। बैठक को बलिराम बियार, पप्पू बच्चन ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर आयोजक जितेंद्र बियार,बेचू बियार,मिठाई,श्याम लाल,सहादुर, संजय संदल,छोटू बाबू, संजय गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन रिन्कू बियार ने किया।

Leave a Reply