छात्रों के हितों की अनदेखी कर रही है भाजपा सरकार- बागी

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महासचिव का हुआ जनपद सोनभद्र आगमन

सैकड़ो छात्रों ने गर्मजोशी से किया हिंदूआरी पर स्वागत

नगर में जुलूस निकालकर छात्र नेताओं ने किया प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। भारतीय राष्ट्रीय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पांडे “बागी”, प्रदेश महासचिव अभिषेक शुक्ला व प्रदेश सचिव सौरभ द्विवेदी का जनपद सोनभद्र में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघटन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता के नेतृत्व में गर्म जोशी से स्वागत किया छात्रों ने नगर में जुलूस निकालते हुए छात्र नेताओं का नारा लगाते हुए अशोकनगर वार्ड नंबर 21 में बैठक किया, बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पांडे ‘बागी’ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर कई कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव नहीं हो रहा है और छात्र नेता ही आगे चलकर राजनीति में आम जनमानस की आवाज उठाने का काम करते हैं यह सरकार सीधे रूप में आम लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है जिसे हम सभी लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे हमारी यह मांग है कि प्रदेश के सारे कॉलेज में जल्द से जल्द समय पर चुनाव कराया जाए। वही प्रदेश महासचिव अभिषेक शुक्ला ने कहा कि कॉलेज से जो छात्र नेता बनकर आगे निकलते हैं वही सांसद/ विधायक होते हैं क्योंकि वह जमीन से जुड़े हुए होते हैं तो हर व्यक्ति की पीड़ा को भी समझते हैं लेकिन सरकार शासन चुनाव बंद कर कर छात्र नेताओं के उपज कोई खत्म करने का काम कर रही है। प्रदेश सचिव गौरव द्विवेदी ने कहा कि सोनभद्र में भी दुद्धी और ओबरा डिग्री कॉलेज है वहां पर भी चुनाव इधर बंद है वहाँ भी चुनाव शुरू होना चाहिए साथ ही अन्य जो डिग्री कॉलेज है वहां भी छात्र संघ बहाल कर जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए। राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि एनएसयूआई शुरू से ही छात्रों के हित की बात करती है हम लोग लगातार छात्रों को जोड़ने का काम कर रहे हैं और मेंबरशिप के माध्यम से भी संगठन को मजबूत किया जा रहा है छात्रों के हितों को लेकर हर संभव लड़ाई लड़ने का काम हम करेगे, जल्द ही उच्च नेतृत्व से बात कर जल्द ही बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु), कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई सत्यम पांडेय, छात्र नेता सौम्य सोनकर, अफजल खान, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति, सुशील भारती, रोहित, चंद्रमणि बियार, प्रदीप चौहान, शिवांशु गिरी, निगम कुमार, शिव कुमार, उत्कर्ष पांडेय, प्रियांशु पाठक, रिशु सिंह, उज्जवल पटेल, शुभम शर्मा, शशांक शुक्ला, विशेष कुमार, राज पांडेय, आकाश, अमन पाठक, दिव्यांशु, राज तिवारी, सूर्यांश मिश्रा, परम श्रीवास्तव, प्रांजल शुक्ला, करण सोनकर, शौर्य सिंह, अंगद राव, अंश पटेल, अनुज सेठ, अर्पित पांडेय, धीरज कुमार, अक्षत गुप्ता, प्रियांशु मद्धेशिया, आदर्श कनौजिया, आशीष बियार, अरविंद भारती रहे।

Leave a Reply