समाज जागरण दीपक सरकार
छत्तरपुर प्रखंड अंतर्गत दिनांक 15-2-2025दिन शनिवार को श्री आशिष कुमार साहू, प्रखंड विकास पदाधिकारी छतरपुर की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (BLBC) की बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक पलामू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी,JSLPS, प्रधान लिपिक नबाब खान एवं छत्तरपुर प्रखंड अंतर्गत सभी बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। जिस में के सी सी कार्ड,सचजी NRLM / NULM,S/B,A/C Opening , Mudra Loan ,RSETI/ Credit Linkage,SEP-1&G इत्यादि पर चर्चा की गई।