समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना क्षेत्र के राखी (नेवादा) गांव में शुक्रवार को एक नव विवाहिता की दुपट्टे के सहारे लटकती लाश मिली । घटना की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष जंसा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप है।बताया जाता है कि रेनू यादव उम्र20 वर्ष पुत्री विजय बहादुर यादव निवासी बलईपुर बैरगिया थाना केराकत जनपद जौनपुर का विवाह बीते वर्ष 2024 के नवंबर माह में जंसा थाना क्षेत्र के राखी (नेवादा) गांव निवासी लालू यादव पुत्र स्वर्गीय चंद्रबली यादव के साथ हुई थी। विवाहिता कुछ दिन पूर्व ही अपने ससुराल आई थी उसके बाद से ही परिवार में आए दिन विवाद होते रहते थे। प्रतिदिन की तरह विवाहिता खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। शुक्रवार सुबह दरवाजा नहीं खुला तो परिजन रोशनदान से झांक कर देखा तो विवाहित रोशनदान से दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ मायके वालों को दी। घटना स्थल पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता के सास कमला देवी ,पति लालू यादव, देवरा अंतू यादव व भांजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।