सीडीओ ने अमृत सरोवर हरहुआ का किया निरीक्षण, दिया अतिक्रमण हटाने का निर्देश।

*सरोवर के आस पास गन्दगी देख भड़के।

  • बीडीओ हरहुआ को सरोवर सुंदरीकरण का दिया निर्देश।
    समाज जागरण अनिल कुमार
    हरहुआ वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल आज रविवार को दोपहर बाद अमृत सरोवर हरहुआ का निरीक्षण करने पहुंचे।प्राचीन भव्य सरोवर का अवलोकन करने के बाद अतिक्रमण देख अतिक्रमणकर्ता को बुलाया और जानकारी ली। पेपर देखने के बाद सीधे एसडीएम पिंडरा से वार्ता कर सरोवर की भूमि पर से तत्काल अतिक्रमण हटवाने को कहा।
    ग्राम प्रधान अनवर उर्फ अन्नू से सरोवर के प्राचीनता की जानकारी ली तो पता चला कि लगभग 100 साल पुराने सरोवर का निर्माण भोडा(अनेई)के साव जी ने लाल पत्थरों से धर्मार्थ कार्य हेतु सरोवर किनारे शिवमंदिर,कुंआ भी बनवाया है।यह सगरा ताल से जुड़े होने से बराबर पानी से भरा रहता है। इसके पास ही श्राद्ध कर्म से लेकर शादी विवाह के मंगल कार्य, स्नान पर्व भी होता रहता है।पास में रामलीला मैदान भी है।मन्दिर पर नियमित भजन कीर्तन होता चला आ रहा है। ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व के सरोवर के सुंदरीकरण के लिए बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा को खाली स्थानों पर फ्लावरिंग,झूला ,बेंच व रोजगार की दृष्टि से स्टाल बनवाने सहित रंगाई -पुताई कराने का निर्देश दिया। आस पास गन्दगी देख ग्राम प्रधान को सफाई कर्मी के पेरोल पर हस्ताक्षर न करने को कहा।
    प्रधान ने बताया कि सरोवर के चारो तरफ पिचरोड व इंटरलॉकिंग कार्य हुआ है।अतिक्रमण के पास इंटरलॉकिंग का कार्य अवरुद्ध है।वहीं किनारे ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,जूनियर व प्राथमिक विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र ,व्यायामशाला व बारात घर सहित शिवमंदिर, विश्वकर्मा बाबा मंदिर व जवाहर बीर बाबा मंदिर स्थापित है जहाँ नियमित लोगों का आवागमन ,पूजन दर्शन चलता रहता है। यह स्थल हरहुआ बाजार वीआईपी रोड के किनारे होने के कारण महत्वपूर्ण स्थल है।इसका सर्वांगीण विकास होना नितांत आवश्यक है। सीडीओ ने इसे टूरिज्म के रूप में विकसित करने पर विचार किया।
    निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान अनवर उर्फ अन्नू, प्रभारी बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा, सचिव गौरव विश्वकर्मा, क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply