सीडीओ ने साढ़े 9 लाख रुपए की लागत से बनने वाले चेकडैम का किया शिलान्यास

मेरा प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी के तहत दिखाई हरी झंडी

दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने दुद्धी ब्लॉक अंतर्गत गुलालझारिया गांव में शनिवार को चेकडैम का शिलान्यास किया. मनरेगा के तहत साढ़े नौ लाख की लागत से चेकडैम निर्माण कार्य का उद्घाटन करने पहुँची सीडीओ सोनभद्र ने ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव, बीडीओ राम विशाल चौरसिया व एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव के साथ उद्घाटन के दौरान कहा कि चेकडैम बरसात की बारिश से पानी को रोकने के लिए बनाया जाता है. इसका इस्तेमाल सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल प्रबंधन के लिए किया जा सकता है. अब इस चेकडैम का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो सकेगा।
सीडीओ जागृति अवस्थी ने दुद्धी ब्लाक में प्लास्टिक यूक्त वाहन को मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी के तहत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान व सचिवों के साथ सीडीओ ने बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा किया. जागृति अवस्थी ने बैठक में बीडीओ रामविशाल चौरसिया, एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान व सचिव के साथ गांवों में सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने पीएम आवास का सर्वे, मध्याह् न भोजन में हो रही लापरवाही, मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी, विद्यालय में अध्यापकों व छात्रों की उपस्थिति, तीन माह का राशन नही मिलने पर आंगनबाड़ी की शिकायत पर सीडीपीओ मनोज कुमार सिंह को फटकार, दो माह के अंदर सभी क्लस्टर में एक आगंनबाडी को मॉडल के रूप में बनाएं, बारिश आने के पहले चेकडैम निर्माण बनाने के लिए मॉडल का प्रस्ताव सहित अन्य मुद्दों पर गहनता से चर्चा की.बीएमएम द्वारा समूह की कार्य मे लापरवाही नाराजगी जताई. हथवानी गांव में 21 परिवार के लोग टीकाकरण नही लगवाते प्रधान को तलब कर जागरूक करने की बात कहीं. झारोकला गांव में 19 परिवार टीकाकरण नही कराएं है उसपर टीकाकरण कराने की बात कही. 10 परिवार गड्डदरवा में जबकि सरकार की योजना का लाभ राशन तक नही लेते, बुजुर्ग का आधार कार्ड तक नही बना, ग्राम वन वाटिका में वृक्षारोपण कराये, स्कूल में शौचालय दुरुस्त रखें सहित अन्य कार्यों की समीक्षा किया. बैठक के दौरान ग्राम प्रधान दिनेश यादव, रामप्रसाद यादव, मानिक चंद, सुरेंद्र सिंह, संजय कुमार, ब्रजेश कुशवाहा, कृपाशंकर मौर्य सहित सचिव अनीश सिंह, अरुण कुमार यादव, अरुण वर्मा, आशा यादव, राघवेंद्र सिंह, सुधीर सिंह सहित सी एचसी अधीक्षक डॉ. शाह आलम अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply