उर्स सैयद सुल्तान शाह के मौके पर अकीदत व एहतराम के साथ चढ़ाई गई चादर

समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा

बसंतराय;- सीमावर्ती क्षेत्र के सुप्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद सुल्तान शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर सैकड़ो अकी़दत मनदों ने चादरपोशी कर खराज ए अकिदत पेश किया। उर्स के शुभ अवसर पर क्षेत्र के एवं दूर दराज के तथा हिंदू एवं मुस्लिम भाइयों की तरफ से 113 चादर पेश किया गया। चादर पोशी से पूर्व 5 मार्च को फजर की नमाज के बाद गांव में चादर गश्ती कराया गया ।ईशा एवं तरावी की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादरपोशी की गई ।रमजान माह की कारण इस बार उर्स के मौके पर कोई अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था चादरपोशी के उपरांत मदरसा मदीना तुल इल्म के संचालक एवं उर्स कमिटी के संरक्षक मौलाना शफाअत रजा नूरी के द्वारा क्षेत्र, प्रदेश एवं देश के तरक्की ,शांति ,खुशहाली और राष्ट्रीय एकता के लिए दुआएं मांगी गई । उर्स कमिटी के मो सुलेमान जहांगीर आजाद,मो फारूक आजम , गुलाम मुस्तफा कमाल ,मो आफताब आलम ,डॉक्टर शम्स तबरेज, मुख्तार अहमद,, अब्दुल मजीद ,आलमगीर जरीवाला, लतीफ मिस्त्री , मो नईम मिस्त्री ,मो युसूफ आजाद महिर आलम तथा समस्त राहा ग्राम वासी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply