*बच्चों को मिले कई उपहार।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी बच्चों के लुभावने पसंदीदा टॉफी के स्वाद का अवसर आज मंगलवार को हरहुआ में जमकर मिला। जिन बच्चों ने कविता,चुट्कला ,गीत सुनाया फ्री में देश की प्रतिष्ठित कम्पनी पारले जी द्वारा लांचिंग ‘डुएट’ ट्राफी पाकर स्वाद चखा और खुश नजर आए।
आज अवसर था हरहुआ में डिस्ट्रीब्यूटर प्वाइंट एकता प्रॉविजन जनरल स्टोर पर एरिया मैनेजर प्रदीप बाजपेयी, सेल्स एक्सक्यूटिव प्रेम विश्वकर्मा व हरहुआ व्यापार मंडल के महामंत्री, स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर समाजसेवी वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने नए उत्पाद ‘डुएट’ टॉफी लांचिंग पर बच्चों में स्वाद के साथ, प्यार ,खुशियां बांटने का।
निःशुल्क टॉफी वितरण के बाद बच्चों द्वारा गीत,चुटकुला ,गाना सुनाकर खूब मस्ती की और चॉकलेट,हैजलनट फ्लेवर टॉफी का स्वाद लिया।
हरहुआ व आस पास के जन प्रतिनिधियों, सम्मानित जनों ,वरिष्ठजनों ने कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों में बांटे गए प्यार,खुशियां व स्वाद की तारीफ की और कहा कि आज भी लोगों के जुबान पर कम्पनी के हर उत्पाद की क्वालिटी ,स्वाद जुबान पर है और विश्वास जीतने का कार्य किया है। इसी तरह बीच-बीच मे बच्चों के चेहरे पर मुश्कान व खुशियां बांटने का सराहनीय कार्य किया जाना जरूरी है।
स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने अतिथियों का सम्मान करते हुए विजेता बच्चों में उपहार भेंट की।