आधार कार्ड सेंटर की आईडी बंद होने से स्टेट बैंक मानपुर में लग रहा जाम ग्रामीण जनता को हो रही परेशानी

रवि सेन/मानपुर=जनपद पंचायत क्षेत्र मानपुर के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय कार्यालयों और बैंको में आधार कार्ड सेंटर की आईडी बंद हो जाने से दूर दराज से आए ग्रामीण जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बता दें कि आधार कार्ड सेंटर के माध्यम से आधार कार्ड अपडेशन का कार्य किया जाता है जिससे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर सुधार, आईडी प्रूफ, नाम सुधार, जाति, व जन्मतिथि जैसे महत्वपूर्ण कार्य इन्हीं आधार सेंटरों में अपडेशन के माध्यम सेमाध्यम से होते हैं जिससे आम जनता को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे की किसान कार्ड प्रधानमंत्री आवास नक्शा खसरा में केवाईसी आदि योजनाओं के आवेदन आधार कार्ड सेंटर के बंद होने से बड़ी धीमी गति से चल रहे हैं देखा जाए तो मुख्यालय मानपुर में पहले 5 से 6 कार्यालय में आधार कार्ड सेंटर की आईडी चालू थी लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि इस समय स्टेट बैंक मानपुर में आधार सेंटर चालू रहता है इसके अलावा बाकी शासकीय कार्यालय की आधार केंद्र की आईडी बंद कर दी गई है जिससे स्टेट बैंक मानपुर में आधार कार्ड अपडेशन के लिए हुए आए लोगों की भीड़ सुबह से ही इकट्ठा हो जाती है और अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण दूर दराज से आए हुए ग्रामीण दिन-दिन भर बैठे रहते हैं और बिना काम कराई ही वापस लौट जाते हैं जनता को काफी कठिनाई महसूस हो रही है जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय से जन अपेक्षा है कि बंद आधार कार्ड सेंटरों की आईडी मानपुर मुख्यालय में शीघ्र शुरू कराई जाए जिससे की जनता का आधार कार्ड अपडेशन कार्य सुगमता से हो सके!!

Leave a Reply