सीओ सदर तहसील चकबंदी ने किसान चौपाल के अंतर्गत आपत्तियों का किया निस्तारण।

दैनिक समाज जागरण

करमा/ सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड स्थित कुसाही गांव की चकबंदी प्रक्रिया के तहत पाच आपत्तियां दर्ज कराई गई थी । आपत्तियो का निस्तारण करने के लिए सीओ सदर तहसील वर्मेश्वर उपाध्याय के द्वारा “न्यायालय चला आप के द्वार” तहत शुक्रवार को दिन नीयत कर दिया गया था। तय कार्यक्रम के तहत चकबंदी प्रक्रिया में किसानों द्वारा पांच आपत्तियां चक परिवर्तन हेतु आवेदन की गई थी जिसमें सी ओ उपाध्याय द्वारा अपने चकबंदी कार्यकर्ताओं के साथ चक पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण करने के बाद केकराही पंचायत भवन पर किसान गोष्ठी कर पांचों आपत्तियों का निस्तारण किया गया। इस दौरान श्री उपाध्याय ने बताया कि चकबंदी प्रक्रिया के तहत पाच आपत्तियां दर्ज कराई गई थी जिसमें सभी को मौके पर हल कर दिया गया। मुझे लगता है किसान अब संतुष्ट हैं। इस मौके पर चकबंदी लेखपाल सौरभ सिंह, कानूनगो, स्टोनो दिलीप कुमार मौर्य, नाजिर असलम, किसान कृपा नाथ मिश्र, देवी दत्त मिश्र, माधुरी मिश्रा, विनय कुमार मिश्र, विवेक दत्त मिश्र, सुनील कुमार मिश्रा, प्रभा शंकर मिश्र, प्रधान रामचन्द्र प्रजापति सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply