पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपए की आर्थिक मदद एवं धान घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। सूबे में कलमकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं, ताजा मामला सीतापुर से सामने आया है जहां एक प्रमुख अखबार के पत्रकार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, पत्रकार का शव सड़क किनारे मिला, बताया जा रहा है मृतक के शरीर से कई गोलियां निकाली गई हैं, घटना ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में उबाल सा ला दिया है, पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले को लेकर जनपद के पत्रकारों ने पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के बैनर तले जिलाध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन सौंपा है।

जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह से जिलाध्यक्ष ने समिति की ओर से पांच बिंदुओं पर मांग किया है, जिसमें पत्रकार के हत्यारोपियों पर कठोर कार्रवाई जल्द अमल में लाई जाए, पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपए आर्थिक सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जाए, साथ ही परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, साथ ही जिस खबर को लेकर राघवेंद्र वाजपेई की हत्या की गई थी उस धान खरीद घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए, वहीं डीएम बद्रीनाथ सिंह का कहना है कि सरकार इस पर कार्यवाही कर रही है, परिवार को सहायता राशि भी दी जाएगी।

ज्ञापन देने के बाद कलेक्टेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समीप मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, ज्ञापन देने के दौरान विधु शेखर मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, राकेश सिंह, कृपाशंकर पांडेय, अनुज जायसवाल, अरविंद गुप्ता, कामेश्वर विश्वकर्मा, संतोष साहनी, कन्हैया कुमार, विकाश कुमार हलचल, राजेंद्र त्यागी, विजय साहनी, विशाल टंडन आदि पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Reply