नदी की वक्र प्रवृति की वजह पुल गिरने का कारण हो सकती है:कार्यपालक अभियंता ई. आशुतोष कुमार रंजन

पड़रिया में बकरा नदी पर बना पुल मंगलवार को धराशायी पर बोले अफसर ‘कमी पुल में नहीं नदी में…’

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

पड़रिया में बकरा नदी पर बना पुल मंगलवार को धराशायी पर बोले अफसर ‘कमी पुल में नहीं नदी में…’ ।
बिहार के अररिया में पुल ध्वस्त मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी ने नदी को ही जिम्मेवार ठहराया है. जिसे पुल निर्माण की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी, उसी इंजीनियर ने बताया कि नदी की प्रवृति के कारण पुल ध्वस्त हुआ है. अफसर ने पुल निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर एक शब्द नहीं कहा.
बता दें कि पड़रिया में बकरा नदी पर बना पुल मंगलवार को धराशायी हो गया. कुछ दिनों के बाद ही इसका उद्घाटन होना था. इस मामले में जिस अधिकारी को पुल निर्माण का निरीक्षण करना था. वही अधिकारी अब बकरा नदी की प्रवृति को ही पुल गिरने की वजह बता रहे हैं.
विदित हो कि सिकटी प्रखंड में बकरा नदी पर ग्रामीण कार्य विभाग ने 12 करोड़ की लागत से एक पुल बनाया था. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता इंजिनियर आशुतोष कुमार रंजन को इस पुल निर्माण के जांच की जिम्मेदारी मिली थी. अब इनका कहना है कि नदी की वक्र प्रवृति की वजह पुल गिरने का कारण हो सकती है।