सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां साउथ पुलिस की सक्रियता जन समस्याओं की सुनवाई कर उनके समुचित और संतोषजनक निस्तारण के साथ घटनाओं के सटीक खुलासे तथा अपराधियों की अनवरत गिरफ्तारी के अभियान में भी लगातार सफल है।
जानकारी के मुताबिक साउथ पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक जेल भेजे जा चुके दर्जनों अपराधियों के खिलाफ विभिन्न स्थानों में रंगीन धाराओं के अनेक मुकदमे भी दर्ज हैं। साथ ही फरार चल रहे अन्य अपराधियों की तलाश भी लगातार जारी है।
अवगत कराते चलें कि अपनी लगातार प्रभावी कार्रवाई से जो साउथ पुलिस आम जनता में भारी राहत और अपराधियों में जबरदस्त दहशत का कारण बनी है। आजकल उस साउथ पुलिस की कमान हर तरह के अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की प्रबल विचारधारा के अनुरूप अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की हर संभव सहायता में भी अग्रणी निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले तेजतर्रार, व्यवहार कुशल डीसीपी के रूप में आई पी एस दीपेंद्र नाथ चौधरी के हाथ में है। सभी संगीन घटनाओं का सटीक खुलासा करते हुए अपनी जुझारू नौकरी के अबतक कार्यकाल में अनेक शातिर सफेदपोस माफिया अपराधियों को जेल की हवा खिला चुके जुझारू डीसीपी आई पी एस दीपेंद्र नाथ चौधरी के अब तक के कार्यकाल के विवेचन से यह भी साबित होता है कि हालात चाहे जैसे रहे हों लेकिन उन्होंने अपनी कर्तव्य के प्रति निष्ठा के साथ समझौता आज तक नहीं किया।
इसी के साथ डीसीपी आई पी एस दीपेंद्र नाथ चौधरी की कार्यशैली भी संभ्रांत असहाय लोगों की हितरक्षक और बहुत मैत्रीपूर्ण भी मानी जाती है ,जिसके अनुरूप ही वह जहां उचित पात्र लोगों की हर संभव सहायता करते हैं। वहीं कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ शठे शाठ्यम समाचरेत वाली कहावत चरितार्थ करने से भी नहीं चूकते। यही वजह है कि डीसीपी आई पी एस दीपेंद्र नाथ चौधरी की कर्तव्य के प्रति प्रगाढ़ निष्ठा उनकी जुझारू नौकरी के अब तक के कार्यकाल में सभी संगीन घटनाओं का सटीक खुलासा करते हुए दर्जनों शातिरों को सबक सिखाने में भी सफल हो चुकी है। और अपनी चुनौती पूर्ण नियुक्ति के बाद से कानून तथा शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई का उनका यह सिलसिला साउथ क्षेत्र में भी लगातार जारी है। जिससे आम जनता जहां भारी रात महसूस कर रही है। वहीं अपराधियों में जबरदस्त दहशत भी व्याप्त है।