दैनिक समाज जागरण
मुस्कान खान
जनपद बिजनौर
नजीबाबाद फ्लाई ओवर ब्रिज पर विद्युतीकरण के लिए विभाग ने कहा कि मुख्यालय से धनराशि प्राप्त होते ही विद्युत करण कार्य कर दिया जाएगा।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में शासन को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया था कि रायपुर रोड़ स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 481 (सेंट मैरी स्कूल के पास) पर बने फ्लाईओवर की विद्युतीकरण की धनराशि और मद में खर्च करने के संबंध में दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा फ्लाईओवर ब्रिज का विद्युतीकरण भी नहीं हुआ है जिस कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी परिपेक्ष में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के महाप्रबंधक गाजियाबाद संदीप गुप्ता और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम यांत्रिक इकाई गाजियाबाद के प्रबंधक एके सिंह ने संयुक्त रूप से संबंध बताया कि उक्त फ्लाईओवर ब्रिज के लिए मुख्यालय से स्वीकृत धनराशि उपलब्ध करा दी गई थी। जिसे तत्कालीन उप प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा फंडिंग को अन्य मदों में अनियमित तरीके से व्ययवर्तन किया गया है। जिसके जॉचोंपरान्त प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा दण्डादेश पारित किये गये है। तथा संबंधित दोषियों से रिकवरी भी की जा रही है। उक्त फ्लाई ओवर ब्रिज संख्या-481 के विद्युतीकरण कार्यों हेतु मुख्यालय को पुनः आगणन गठित कर स्वीकृति एवं धनावंटन हेतु पत्र प्रेषित किया जा चुका है। धन प्राप्ति के उपरान्त विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा ।