सोनभद्र में प्रयागराज त्रिवेणी के जल का, श्रद्धालुओं के बीच हुआ वितरण, जनता हुई भक्तिमय.

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद अब उन श्रद्धालुओं को भी गंगाजल का लाभ मिल रहा है, जो किसी कारण वस वहां स्नान करने नहीं जा सके. योगी सरकार की विशेष पहल के तहत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के माध्यम से महाकुंभ से लाया गया पवित्र गंगाजल सोनभद्र में बुधवार को श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया. रावर्टसगंज के शीतला मंदिर के पास दमकल कर्मियों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित कर गंगाजल का वितरण किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. महाकुंभ के दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सोनभद्र के दो फायर ब्रिगेड गाड़ियां अपने क्षेत्र में लौटते समय 2500 और 2000 लीटर गंगाजल लेकर आई थी. जिसे आम जनमानस में वितरित किया गया. श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गंगा जल प्राप्त कर उन्हें घर पर ही आस्था में डुबकी लगाने का अवसर मिला है. इस अनूठी पहल से वहां कुंभ का पुण्य, लाभ अब हर किसी तक पहुंच रहा है।

Leave a Reply