दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी प्रतापगढ़। दिनांक 08 मार्च 2025 शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को जनपद न्यायालय परिसर से जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय के साथ-साथ सभी तहसीलों में किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में तहसील व जनपद न्यायालय से लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय स्तर तक के किसी भी न्यायालय अथवा विभागीय मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाने हेतु आवेदन पत्र देकर अंतिम आदेश व निर्णय प्राप्त कर सदैव के लिए लंबित मामले से छुटकारा पाने का स्वर्णिम अवसर है। इस अवसर पर मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण के पीठासीन अधिकारी दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अजय कुमार सहित न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल, पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी उपस्थित रहे।