दैनिक समाज जागरण
मुस्कान खान
जनपद बिजनौर
बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा एनआरएलएम की महिला समूहों द्वारा गुणवत्तापरक उत्पाद क्रय के प्रति जनसामान्य में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद बिजनौर की महिला समूहों द्वारा विभिन्न उत्पादों को बनाया जा रहे हैं, जिनको विदुर ब्रांड के नाम से ब्रांडिंग करके मार्केट में विभिन्न कोटेदारों एवं कार्यालयों तथा पेट्रोल पम्पों पर लगे स्टाल के माध्यम से भी बेचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिपावली एवं अन्य त्यौहार के दृष्टिगत ई-रिक्शा एवं वैन के माध्यम से जनपद में विदुर ब्रांड का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे महिला समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को अच्छे मूल्यों पर बेचा जा सके। उन्होंने बताया कि महिला समूहों द्वारा बहुत मेहनत कर के एक अच्छी क्वालिटि एवं शुद्वता के के उत्पादों को तैयार किया जा रहा है, जो गुणवत्तापरक एवं बाजार भाव की तुल्ना में दाम में भी कम हैं। उन्होंने सभी जनपद वासियो से आवाहन करते हुए कहा कि सभी जिलावासी महिला समूहों द्वारा बनाए जा रहे विदुर उत्पादों को ज्याद ज्याद से मात्रा में खरीदें।
इस अवसर पर एनआरएलएम के अधिकारी एवं महिला समूह की सदस्य मौजूद थीं।