दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा सीनियर महिला वालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 19 से 21 फरवरी तक किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ आज जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है, खेलों से हमारी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति ठीक होती है और रचनात्मक विकास होता है। खेलों से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। अनुशासन में रहकर के अपने लक्ष्य पर केन्द्रित होकर किस तरह से कार्य किया जाता है यह हमें खेलों से सीख मिलती है। जिलाधिकारी ने वालीवॉल प्रतियोगिता हेतु आयी हुई टीमों का स्वागत किया और कहा कि सभी टीमें बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन करें। उन्होने कहा कि खेलों में जो टीमें हारती है उनको ज्यादा सीखने का मौका मिलता है जीतने की तुलना में इसलिये सभी टीमें अपना शत प्रतिशत योगदान दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का पहला मैच लखनऊ छात्रावास बनाम वाराणसी मंडल के बीच खेला गया, इस मैच को लखनऊ छात्रावास ने 25/17, 26/24 से मुकाबले को जीत लिया, प्रतियोगिता का दूसरा मैच स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और लखनऊ मंडल के बीच खेला गया इस मैच को स्पोर्ट्स कॉलेज ने 25/6, 25/5 से अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का तीसरा मैच मेजबान प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर के बीच खेला गया, मेजबान प्रतापगढ़ ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 25/17, 26/24 से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतापगढ़ जिले में खेलों को बढ़ावा देना और महिला खिला़डियों को खेलों के माध्यम से प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में सीनियर वॉलीबॉल के मैच आयोजित किए जा रहे है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि और पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।
इस दौरान जिला खेल अधिकारी ने प्रतियोगिता में आए पूर्व क्रीड़ाधिकारी केपी सिंह, पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी ज्ञानेंद्र प्रसाद ओझा को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष विक्रांत सिंह नवीन, सचिव डॉक्टर डीपी सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय निर्णायक राम शिरोमणि सिंह, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मन्नन लाल शुक्ला, राष्ट्रीय निर्णायक विनोद यादव, जिला कुश्ती सिंह के सचिव जय बहादुर सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार, मंजू सिंह, अंतराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, जिम ट्रेनर विक्रम सिंह के अलावा स्टेडियम के सभी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह, बुद्ध प्रकाश, अरविंद कुमार, जेपी यादव, शोभनाथ यादव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया। अंत में जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।