दैनिक समाज जागरण।
शिव प्रताप सिंह
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की बिन्दुवार सी0एम0 डैशबोर्ड पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, उन्होंने शासन के निर्देश के क्रम में महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर बारी-बारी से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 विभाग द्वारा समूह की महिलाओं को बैंकों द्वारा ऋण वितरण की प्र्र्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 को कार्य पद्धति में सुधार लाने व ऋण वितरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दियें, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा की तो विभाग की रैंकिंग ई श्रेणी में पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को कार्यपद्धति में सुधार लाने के निर्देश दियें, इस दौरान उन्होंने मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य सम्पदा योजना, मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन के प्रगति की समीक्षा की तो प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने उप निदेशक मत्स्य को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यपद्धति में सुधार लाये अन्यथा की दशा मंें विभागीय कार्यवाही हेतु शासन स्तर पर पत्राचार किया जायेगा, इस दौरान जल निगम (ग्रामीण) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति की समीक्षा की, तो प्रगति धीमी पायी गयी, इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यपद्धति में सुधार लायें अन्यथा की दशा में कार्यवाही हेतु शासन स्तर पर पत्राचार किया जायेगा, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल निगम (ग्रामीण) द्वारा हर घर नल से जल योजनान्तर्गत जिन ग्राम सभाओं में पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गयी, उनकी सूची उपलब्ध करायी जाये, जिससे कि उन ग्राम सभाओं में टैंकर से जलापूर्ति न की जाये और मौके पर पेयजल आपूर्ति का सत्यापन भी कराया जाये, इस दौरान पर्यटन विभाग द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की जिलाधिकारी ने बिन्दुवार समीक्षा की, निर्माण कार्योंं की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी व सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लायें अन्यथा की दशा में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, बैठक के दौरान अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता आवास विकास, अधिशासी अभियन्ता नहर प्रखण्ड, अधिशासी अभियन्ता पी0एम0जे0एस0वाई0 को जिलाधिकारी ने बिना कारण बताये बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाये, निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाये, निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्ता के साथ अधूरे कार्याें को पूर्ण किया जाये, अन्यथा की स्थिति में जिस स्तर से कमी पायी जायेगी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उच्च स्तर पर पत्राचार भी किया जायेगा।