समाज जागरण ओंकार दानगंज वाराणसी
दानगंजचोलापुर/वाराणसी –
चोलापुर थानांतर्गत क्षेत्र के परानापट्टी गांव के किसान फौजदार यादव के गेहूं की खड़ी फसल में सोमवार को दोपहर में एक शराबी ने आग लगा दी। जानकारी के अनुसार मंगोलेपुर गांव निवासी छबीले पुत्र सम्मन खेत के समीप बैठकर शराब पी रहा था जब किसान ने उसे शराब पीने से मना किया तो शराबी गाली गलौज करते हुए किसान के खेत में आग लगाकर भाग गया।हालांकि आसपास के किसानों की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ी क्षति होने से बच गयी। किसान फौजदार यादव ने अजगरा चौकी पर घटना की लिखित सूचना देते हुए शराबी पर कार्रवाई की मांग की है।