बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा का पुतला फूंका

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
तहसील राजातालाब परिसर में अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य तथा सह अध्यक्ष श्रीनाथ त्रिपाठी के निष्कासन को अवैध बताया। अधिवक्ताओं ने विरोध स्वरूप बर काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा का पुतला भी फूंका।इस दौरान तहसील में उप जिलाधिकारी पोर्टिको के सामने सभा करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विपरीत लिया गया निर्णय है। तहसील राजातालाब बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज ने कहा कि श्रीनाथ त्रिपाठी ने विभिन्न स्थानों पर हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में अपना विचार प्रकट किया था। किसी भी व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान प्रदत्त है।लोकतंत्र में कोई व्यक्ति अधिवक्ता या संस्था इस तरह के अपने विचार व्यक्त कर सकता है। भ्रष्टाचार पर बोले जाने को आधार बनाकर लिया गया निर्णय गलत है।पूर्व महामंत्री तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब प्रदीप सिंह ने भी इसे मनमाना पूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कानून नियम के जानकार अधिवक्ताओं के साथ भी ऐसा कृत्य किया जा रहा है। पूर्व अध्यक्षछेदी यादव ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता का इस तरह से किया गया निष्कासन अधिवक्ता समाज कदापि सहन नहीं करेगा।
इस दौरान नंदलाल पटेल पूर्व अध्यक्ष मुखराम प्रजापति गौरव उपाध्याय,आशीष सिंह, मनोज मिश्रा अखिलेश, मनोज राजभर आदि अधिवक्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply