समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 03मार्च दिन सोमवार को समय सुबह 08 बजे से शाम 06.00 बजे तक 33 / 11 केवी विद्युत् उपकेंद्र आयर से निकलने वाले समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति (पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि 08 MVA से 10MVA करने हेतु) बाधित रहेगी। आयर, औरा,चंदापुर ,शिवरामपुर, भोहर ,सुलेमापर ,शम्भूपूर , भुसौला, सुतबलपुर ,नवापुरा, सथवा ,महावीर बाजार,अनलोपुर, मुर्दाहा आदि
क्षेत्र प्रभावित रहेगी ।
उक्त कार्य से बेहतर बोल्टेज मिलेगी व कटौती की समस्या से निजात मिलेगी।उपभोक्ताओं की समस्या के लिए खेद है।
उक्त आशय की जानकारी श्रीपति तिवारी उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड
आयर ,चिरईगांव ने दी है।