एकादशमुखी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक

विजय तिवारी
अमलाई।एकादश मुखी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आगामी 12 अप्रैल 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा : 12.04.2025, शनिवार को दिव्य कलश यात्रा (प्रातः 9 बजे से), निकाली जाएगी एवं पंचाग पूजन, देव आवाहन, जलाधिवास, प्रसाद वितरण किया जाएगा। वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा 13.04.2025, रविवार कोपूजन, अन्नाधिवास, देव स्नपन, प्रसाद वितरण एवं वैशाख कृष्ण पक्ष द्वितीया 14.04.2025 को सोमवार पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। यह पुनीत धार्मिक महोत्सव सिद्ध बाबा (ड़ोगरिया) वार्ड नं. 05 नगर परिषद बरगवां अमलाई जिला- अनूपपुर में आयोजित किया जाएगा।मारुति नंदन सेवा समिति, अमलाई के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply