भारी बारिश से पूरा जनपद झूम उठा।

दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़।मानसून के सीजन में आज पूरा जनपद तर-बतर रहा।पुरवा की तेज हवा के साथ दिन भर पानी बरसता रहा जिससे ऊमस से बदलकर मौसम ठंडा की ओर झुक गया ।किसान जहां धान की फसल की सिंचाई कर रहा था उसे भर पूर राहत मिल गयी है ।आज सबेरे ही बादलों ने आसमान में दस्तक दे दिया था जिसे देख कर बुजुर्गों ने बताया कि आज तेज बारिश की संभावना है ।थोड़ी ही देर में बूंदाबांदी शुरू हुई जो बाद में झमाझम बारिश का। रूप ले लिया । पुरवा की तेज हवा ने बढ़े हुए धान ,बाजरे मक्का व ज्वार को काफी नुकसान पहुंचाया।काफी फसलेजमीन में लोट गयी जिससे कुछ किसानों के मुंह पर उदासी के भाव भी झलक रहे है लेकिन अधिकांशतः:खेती धान की होती है इससे अनुमान है कि इस बार धान का उत्पादन औसत से अधिक होना चाहिए।
नदी तालाब जो सूखे पड़े थे अब उनमें भी पानी दिखाई देने लगा जो पशुओं व पक्षियों के लिए सुखकर प्रतीत हो रहा है ।
नदी नाले बहने लगे ।सई नदी ,सकरनी ,लूनी ,बकुलाही,परैय्या सभी किलो लें करने लगी।

Leave a Reply