पर्यावरणविद ने पौधा दान करने के उपरांत औपचारिक बैटिंग कर किया क्रिकेट मैच का शुभारंभ

समाज जागरण दीपक कुमार

राष्ट्र के धरोहर व वन पर्यावरण का प्रमुख अंग है युवा खेल व कला संस्कृति : डॉ कौशल

छतरपुर प्रखंड के चराई पंचायत अंतर्गत कोकरो गांव में “कोकरो क्रिकेट क्लब” के द्वारा इस वर्ष भी मैच का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने
विशिष्ट अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह चराई पंचायत मुखिया रविंद्र राम और झामुमो प्रखंड सचिव सनी कुमार के साथ बैटिंग कर औपचारिक उद्घाटन किया। डॉ कौशल ने क्रिकेट टीम के दोनों कैप्टन को थाईलैंड प्रजाति के आम का पौधा दान कर एवं वहां उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ भी दिलाया।
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र राम ने कहा कि खेल से युवाओं में अनुशासन का भाव उतपन्न होता है। उन्होंने कहा कि वे अपने पंचायत में युवाओं के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया है। सचिव सन्नी कुमार ने कहा कि आज ऐसे आयोजन की जरूरत है। उन्होंने ऐसे आयोजन में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। मैच में चिरु की टीम ने 12 ओभर में छह विकेट के नुकसान में 159 रन बनाया वहीं पोल्डी की टीम ने अपनी पारी खेलते हुए 10 वोभर में 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। मैच का आयोजक एवं कॉमेंटेटर- उपेंद्र सिंह, अध्यक्ष- संदीप यादव, सचिव- गुड्डू पाल, कोषाध्यक्ष- चंचल कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह (अंपायर), मिंटू सिंह (अंपायर) , धर्मदेव यादव, नन्दी विश्वकर्मा, शिवनाथ सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह, उमेश यादव, यमुना सिंह, डॉ० बसंत यादव, दरोगा सिंह, सुनील यादव , कुलदीप सिंह, मंटू सिंह, डॉ० चितरंजन सिंह, विजय सिंह, अनिल सिंह, संदीप सिंह, सोहराई सिंह, सरोज सिंह, मुन्ना कुमार, सीताराम सिंह, मंदीप सिंह, नंदू सिंह, शंभू सिंह, सुनील पाल, अनिल पाल, पप्पू सिंह, विजय सिंह-2, बिंदु सिंह, राजेश्वर सिंह, श्रीराम कुमार, अजय कुमार, विद्यानंद कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply