बिरौल अनुमंडल के प्रसिध्द कोचिंग संस्थान JMS  बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में फिर से लहराया परचम

मुरारी झा*
दरभंगा जिला के बिरौल अनुमण्डल क्षेत्र के आसी गांव में  पिछले कई दिनों से चली आ रही संस्थाओं के छात्र/ छात्रा लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे है । इस वर्ष भी 10 वीं कक्षा मे कोचिंग संस्थान के कुल 44 विधार्थियों मे से 27 विधार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । इस संस्थान के अनामिका कुमारी ने 432 अंक लाकर +2 उच्च विधालय ‌-आसी का टॉपर बनी । संस्थान के साथ-साथ अपने माता    पिता का नाम गौरवान्वित किया ।जबकि सुशील यादव   421, मोo अरशद 400, शिवम भरती 378, कैलाश पंडित 376, नंदनी यादव 374, निशान्त मल्लिक 373, मोo  मोआज  347, बलराम यादव 346, चंदन महतो 346, राधा कुमारी   345, आशुतोष झा  343, मुस्कान खातुन 342, निशा शर्मा 337, सत्यनारायण साहू 335, सीटू यादव 332, किशोरी मिश्रा 329 अभय कमती 328 अमन यादव 324, विकास यादव 322, राकेश यादव 320, रोशन यादव 319,प्रिया ठाकुर 311, मनिष पंडित 304, संगम कुमारी 300, सोनू यादव 300, संतोष मुखिया 300 ,। अंक प्रप्त किया । सभी छात्रो ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के विजय सर एवं अपने माता को दिया ।