वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने मचाया धमाल

समाज जागरण एस बी तिवारी
बड़ागांव वाराणसी
।।
बड़ागांव ब्लॉक क्षेत्र के चक खरावन नटवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र पटेल रहे। जो इस वार्षिक उत्सव में सरस्वती मां के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि रविन्द्र पटेल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र- छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें। जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करेंगे। और आप पढ़- लिखकर उच्च पद पर आसीन होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक और मुख्य अतिथि ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में राजेश प्रसाद यादव,दिलीप कुमार,आरती,ज्योति दुबे,जोगेंद्र कन्नौजिया ,राजेश कुमार सिंह,चन्द्रकला सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply