शिकारपुर : नगर के विज्डम वर्ल्ड स्कूल में दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन संजय जैन, प्रधानाचार्य राजकुमार तेवतिया एवं उप-प्रधानाचार्य सचिन वशिष्ठ, ने भगवान गणेश, मां सरस्वती, महालक्ष्मी के चित्र के समक्ष द्वीप जलाकर किया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों पेश किया व विद्यालय के छात्रों द्वारा बंदनवार, रंगोलियां, झालरें आदि भी बनाए गए। कार्यक्रम का संचालन तनु ओबरॉय व विद्यालय में सजावट का कार्य शिक्षिका ज्योति शर्मा, के निर्देशन में किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार तेवतिया, ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए दीपावली पर तेज आतिशबाजी नहीं करने व राम के पदचिह्नों पर चलने का संदेश दिया। संयोजक अनूप शर्मा ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई का तनाव कम करने के लिए ऐसे आयोजनों से बच्चों की क्रिएटिविटी निखारने का प्रयास होता है। कार्यक्रम में भाग में लेने वाले छात्रों में राधिका, कनिष्क, पूर्वी, काव्या यादव, अंशिका, फातिमा, आराध्या, आदि शामिल रहे इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक सुशील जैन, संदीप जैन, शुभम जैन, दीपम जैन, व नमन जैन, की गरिमामयी मौजूद रही ।
दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार हुए गुलजार : युवा समाजसेवी योगेश शर्मा
शिकारपुर : दिवाली को लेकर बाजार गुलजार हो गए है बाजारों में लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियों से लेकर सर्राफ, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार सजकर तैयार हो गया है। विभिन्न तरह की प्रतिमाएं आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। कपड़ों की दुकानों पर खूब जमकर खरीदारी हो रही है। वही दुकान पर भीड़ होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। दीवाली के नजदीक आते ही बाजारों की रौनक बढ़ गई है वहीं नगर में कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, भरत कुमार, प्रियांशु चौधरी, सहित भारी पुलिस फोर्स बाजार में गश्त कर रही है वहीं कोतवाली की स्थानीय पुलिस फैंटम पर भरत कुमार, प्रियांशु चौधरी, फैंटम का सायरन बजाते हुए मुख्य बाजार में घूम रहे है बाजार में दिवाली के आइटम सजे थे कई दिनों से वाहन, मशीनें, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की सामान की खूब खरीदारी की जा रही है भीड़ के कारण खुर्जा अड्डा, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, बर्फ चौराहा, इमली बाजार, सर्राफा बाजार, चैनपुरा, आदि प्रमुख बाजारों में खरीददारों की भीड़ रही सुबह से शाम तक लोगों ने खरीदारी की प्रकाश उत्सव के चंद घंटे रह गए है तो खरीदारी का क्रम जारी है ।
त्योहारों के मद्देनजर चोला पुलिस अलर्ट, चोला थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने चप्पे चप्पे पर लगाई पुलिस, सोशल मीडिया पर भी रहेगी चोला पुलिस की पैनी नजर
बुलंदशहर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सभी थानों को बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल व भीड़-भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर विशेष नज़र रखने के निर्देश दिए हैं। धार्मिक स्थलों के आसपास पोस्टर चेकिंग अभियान भी चलाने को कहा गया है।
आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन, भैया दूज और छठ पूजा जैसे त्योहारों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि त्योहारों के समय मार्केट में ज्यादा भीड़ होती है ऐसे में वहां पर पुलिस बल को तैनात किया जाना आवश्यक है। साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती हो ताकी शरारती तत्वो को समय रहते काबू किया जा सके। चोला थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चोला थाना क्षेत्र में आने वाले सभी चौराहे और चौपालों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सभी प्वाइंट पर दरोगाओं समेत, हैड कास्टेबल, और कास्टेबल निर्धारित किए गए हैं। स्वयं चोला थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह दीपावली जैसे पर्व पर लगातार गश्त कर रहे है।, चोला थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने आमजन से गुजारिश की है कि किसी भी प्रकार की भ्रमित अफवाओं पर ध्यान न दे। ओर भाई चारे के साथ दीपावली मनाए, किसी भी अन्य समस्या के लिए तुरंत 112 पर कॉल करें या तत्काल चोला थाना के सीयूजी नंबर पर संपर्क करें।
मायकेवालों व सुसरालियों से परेशान महिला गंगा में कूदी, लोगों ने बचाई जान।
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ब्रजघाट में गाजियाबाद निवासी एक महिला ने मायकेवालों व सुसरालियों से परेशान होकर गंगा में आत्महत्या के लिए कूद पड़ी। शोर मचाने पर लोगों ने उसे बचा और पुलिस को सौंप दिया।
उस समय सनसनी फैैल गया जब एक महिला ने ब्रजघाट पर गंगा में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर बलजीत निषाद ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सकुशल बचा लिया। इस दौरान पुलिस को मौके पर बुला लिया गया और महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस को देखकर महिला फूट-फूट कर रोने लगी। महिला ने बताया कि वह गाजियाबाद मे एक गांव की रहने वाली है। उसका जीवन खराब करने में उसके ही परिजनों का हाथ हैं। अप्रैल 2022 में उसकी शादी युवक से हुई। शादी के बाद विदा होकर ससुराल पहुंची। जहां पता चला कि जिस युवक के साथ विदा हुई है, वह कोई दूसरा है। परिजनों की इस बात को वह समझ नहीं पाई और उस युवक को अपना पति मान लिया। कुछ माह वह युवक उसके साथ रहा, उसके बाद अचानक छोड़ कर चला गया। काफी तलाश करने के बाद भी पति का कुछ पता नहीं चला, तो वह मायके लौट आई। लेकिन अब मायके पक्ष के लोगों को भी वह बोझ लगने लगी है। ऐसी जिंदगी से तंग आकर उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया। उसने गाजियाबाद जिले के चार थानों में शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई है आखिर महिला को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन मे, नौ नमूने किए जमा भेजा लैब मे।
हापुड़ दीपावली से पूर्व खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों से नौ नमूने संग्रहित किए, जिन्हें जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) सेकेंड ने बताया कि टीम ने सोमवार को भगवानपुरी स्थित प्रवीण कन्फैक्शनरी से चॉकलेट व टॉफी का एक-एक नमूना, छप्पन भोग स्वीट्स से मिल्क केक का नमूना, शिव मिष्ठान भंडार पिलखुवा से मिल्क केक, सफेद छेना रसगुल्ला का एक-एक नमूना, रवि स्वीट्स गढ़ से मावा का एक नमूना, वकील के छेना निर्माण ईकाइ से छेना रसगुल्ला और अहमद अली के छेना रसगुल्ला निर्माण से सफेद छेना रसगुल्ला का एक नमूना संग्रहित किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी नौ नमूनों को जांच के लिए राजकीय लैब भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी विधिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं दुकानों पर विभाग की टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों से नौ नमूने संग्रहित किए, जिन्हें जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया। इस दौरान बाजार में हड़कंप मचा रहा। सवाल उठता है कि आखिर कब तक लैब रिपोर्ट आयेंगे और कब कार्यवाही होगी। क्या तब तक दीपावली लेटलतीप अधिकारियों के लिए इंतजार करेंगे।
जीएसटी टीम ने हापुड़ में पटाख़ा ट्रेडिंग कंपनी पर की छापेमारी, लाखों की जीएसटी चोरी की आंशका
हापुड़। जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने नगर के प्रमुख पटाखा व आयल व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर लाखों रूपए की जीएसटी चोरी पकड़ने का दावा किया है। जानकारी के अनुसार दीपावली से तीन दिन पूर्व हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड़ पर गोल्डन ट्रेनिंग कंपनी (पटाखा ट्रेडिंग) पर सोमवार देर शाम गाजियाबाद की जीएसटी विभाग की एसआईबी की टीम ने छापेमारी कर महत्वपूर्ण कागजातों को अपने कब्जे में ले लिया। जिसमे प्रथम दृष्टया लाखों रूपए की जीएसटी की चोरी होने की आंशका जताई है।
टीम के डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर ने बताया कि 25 सदस्यीय अधिकारियों की टीम शाम नगर में पहुंची। टीम ने कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा , लेकिन कंपनी स्वामी मौजूद नहीं थे। इस पर टीम में शामिल अधिकारी ने स्वामी को फोन कर मौके पर आने को कहा, लेकिन रात तक वे नहीं पहुंचे। टीम की कार्रवाई हापुड़ के अलावा गाजियाबाद के भोजपुर स्थित क्षेत्र में भी चल रही है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार पर कार्यकत्रियों की अपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए मानदेय बढ़ाने की मांग की
अनूपशहर: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार पर कार्यकत्रियों की अपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए मानदेय बढ़ाने की मांग की। आंगनवाड़ी कमा मिनी आंगनवाड़ी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री चौधरी ने विधायक संजय शर्मा को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि ग्रैजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट कार्यकत्रि ई.सी.सी.ई प्रशिक्षित हैं। वर्ष 1975 में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से संबंध था। स्थापना के समय हमें 75 रुपए और हमारी योग्यता के समक्ष केंद्रीय कर्मियों को कार्यत्रियों को 50 रुपए मिलता था। केंद्रीय कर्मियों को लगभग एक लाख रुपए का वेतन एवं हमें उत्तर प्रदेश में बहुत ही काम 6,000 रुपए मानदेय मिलता है जो की निरंतर कार्यकत्रियों की उपेक्षा हो रही है। वर्ष 2020 से उत्तर प्रदेश के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय के परिसर में संचालित है और हम 3 से 4 वर्ष के बच्चों को फ्री स्कूल-1, 4 से 5 वर्ष के बच्चों को फ्री स्कूल- 2 एवं 5 से 6 वर्ष के बच्चों की फ्री स्कूल- 3 (बाल वाटिका) की शिक्षा अकेले ही गुणवत्तापूर्ण दे रही है। कोविड कल में भी हमने घर घर जाकर उपरोक्त आयु वर्ग के बच्चों को पढ़ाया है एवं पुष्टाहार को भी वितरण भी कराया है। आंगनबाड़ी केंद्र पाठशाला को नियमित रूप से कार्यत्रियों द्वारा प्राथमिक स्कूलों की भांति सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित करते हैं, तथा विभाग की अन्य सेवाओं के कार्य भी करते हैं पंजिकाओं को पूर्ण करने के पश्चात ऑनलाइन कार्य भी करना होता है तत्पश्चात स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा हम बहनों को बी.एल.ओ जैसे गैर विभागीय कार्यों में जबरन लगा दिया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां 10 वर्ष की सेवाओं के पश्चात वेतनिक मुख्य सेविका बन जाएगी एवं वर्ष 2020 में जारी नई शिक्षा नीति में वर्णित प्रावधानों के अनुसार हम प्री प्राइमरी शिक्षक के पद दिया गया
धनतेरस व दीपावली पर बाजारों में उड़ी भीड़, जमकर हुई खरीदारी
अनूपशहर।। धनतेरस व दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी । लोगों ने जमकर खरीदारी की। बाजार में भीड़ की वजह से कस्बे में जाम जैसे हालत बने रहे। इसके बावजूद लोगों मे खरीदारी करने की उत्साह देखने को मिला।
नगर मे सुबह से ही बाजार में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी। शाम होने तक बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गए। बर्तनों की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ रही। इसके अलावा ज्वैलर्स की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लगी रही। जिन्होंने चांदी के सिक्के और चांदी की गणेश जी लक्ष्मी जी की मूर्तियां खरीदने में रुचि दिखाई। किराना के दुकानों पर भी काफी भीड़ देखने को मिला। सब्जी की दुकानों पर भी आने वाले दिनों के लिए भी लोग सब्जी खरीदते दिखाई दिए। धनतेरस के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक और बाइकों की खुब बिक्री हुई। गौरतलब है कि धनतेरस और दीपावली को लेकर दुकानदारों ने भी पहले ही तैयारियां कर ली थी। उधर, बाजार में भीड़ से जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस ने जाम से निपटने के लिए जगह जगह बैरिकेडिंग लगा रखे हैं।
वैश्विक स्वास्थ्य के लिए किया यज्ञ विश्व के 130 से अधिक देशों में मना आयुर्वेद दिवस
बुलन्दशहर।। यमुनापुरम स्थित समता आयुर्वेदिक सेन्टर पर धन्वन्तरी जयंती के उपलक्ष्य में वैश्विक स्वास्थ्य की कामना के लिए धन्वन्तरी होम का आयोजन किया गया। यज्ञ पुरोहित राहुल भारद्वाज ने पूर्ण कराया । इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते करते हुए मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि आयुर्वेद विश्व की सबसे पुरानी एवं अनेकों बार परखी हुई चिकित्सा पद्धति है उन्होंने कहा कि आयुर्वेद ही इस भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण उत्पन्न रोगों से बचा सकता है।
अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के केंद्रीय संगठन मंत्री तथा पञ्चकर्म एवं क्षारसूत्र चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य हितेश कौशिक ने बताया कि आयुर्वेद की उपयोगिता को पहचानते हुए इस बार विश्व के 130 से अधिक देशों में आयुर्वेद दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।भारत सरकार ने इस बार आयुर्वेद दिवस पर “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार’ थीम बनायी है। नये नये रोगों को ठीक करने में आयुर्वेद का विशेष महत्व है।इस दौरान डा प्रदीप कुमार शर्मा, डा एस सी पालीवाल, डा अजय खन्ना, आशुतोष, राजीव, नीरज आदि उपस्थित रहे।