श्री श्री रामचरितमानस नवाहय महायज्ञ को लेकर हनुमान जी की ध्वजारोहण कार्यक्रम समापन हुआ

भारत के सभी पवित्र तीर्थ धर्मों से अनेक पूज्य संत विद्वान अतिथि वैदिक आचार्य मंडल काशी तथा वृंदावन धाम से मान्यता प्राप्त रामलीला मंडल भी पधार रहे हैं।

(दैनिक) समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया

पलामू (झारखंड) 20 मार्च 2025 नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत ग्राम नवाडीह पंचायत करकट्टा के प्रांगण में अयोध्या चित्रकूट धाम से पधारे जगतगुरु रामानुजा चार्य संस्कार संपन्न परम पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री स्वामी अनुरागी जी महाराज के तत्वाधान में श्री श्री रामचरितमानस नवाहय महायज्ञ का आयोजन ग्राम नवाडीह करकट्टा, शाहपुर, सरईडीह प्रखंड नौडीहा बाजार 17 मई 2025 से प्रारंभ होगी जो की 25 मई 2025 को समापन होगी, जो आज दिन गुरुवार को हनुमान जी की ध्वजारोहण कार्यक्रम बेहद हर्षोल्लास रथ पालकी श्री राम जी के झांकी के साथ समापन की गई जिसमें सभी धार्मिक स्थल पर नवाडीह शाहपुर सरईडीह करकट्टा पंचायत के देवी मंडप में जाकर पूजा अर्चना की गई जिसमें यज्ञ समिति के सभी अधिकारी पदाधिकारी एवं कार्य करनी के लोग उपस्थित रहे जिप सदस्य सुदामा पासवान, मुखिया मंजू देवी, रामबली पासवान ,मुखिया पति धनंजय प्रसाद, विजय प्रसाद, पंकज कुमार, विनोद कुमार, सूर्यनाथ सिंह, रामस्वरूप सिंह सुरेंद्र यादव, राजन कुमार, चंदन कुमार,उदय सिंह, प्रभुणरायण सिंह, कामबलि पासवान, अजय प्रसाद एवं सैकड़ों की संख्या में सनातनी भाई बंधु ग्रामीणों ने भाग लिए

Leave a Reply