सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल दुद्धी का पूर्व सांसद ने फीता काटकर किया लोकार्पण

अत्याधुनिक इंग्लिश मीडियम शिक्षा द्वारा संवरेगा का बच्चों का भविष्य

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी/ दैनिक समाज जागरण।

सोनभद्र। दुद्धी विकासखंड अंतर्गत ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करने और बच्चों को अत्याधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवनिर्मित प्रसाद कुमार पब्लिक स्कूल दुद्धी भवन जो मान्यता प्राप्त सीबीएसई बोर्ड अंग्रेजी माध्यम से संचालित है का गत बुधवार को पूर्व सांसद राम सकल ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच नारियल फोड़कर फीता काटकर लोकार्पण किया। सांसद राम सकल ने कहा कि ” दशकों से इस विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति उनके सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और स्वास्थ्य के लिए किए गए कार्य को जानता हूं निश्चित रूप से प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ-साथ विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में मिल का पत्थर साबित होगा। “पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने “विद्यालय प्रबंधक के रचनात्मक कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर माता-पिता के पुण्य कर्मों का फल बताया। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र जयराम सिंह ने कहा कि जब मैं जीआईसी दुद्धी में प्रिंसिपल कालांतर में था तब डॉक्टर लवकुश प्रजापति जीआईसी दुद्धी में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष थे हमें साथ-साथ काम करने का जो अनुभव है उसके आधार पर कह सकता हूं कि जिस उद्देश्य के साथ यह विद्यालय शुरू हो रहा है वह अवश्य पूरा होगा और निम्न, उच्च और मध्यम वर्ग के अभिभावकों को लाभ मिल सकेगा।” अनुसूचित जाति जनजाति आयोग पूर्व उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद व सुरेंद्र प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि अवध नारायण यादव चेयरमैन कमलेश मोहन आदि ने कहाँ “चार प्रांन्तो बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्यों से घिरा सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय से शिक्षण द्वारा देश – प्रदेश के कोने में यहां के बच्चें कक्षा एलकेजी से कक्षा 8 तक की शिक्षा उपरांत उच्च शिक्षा अर्जित कर अपना भविष्य विभिन्न प्रशासनिक पदों पर आसीन होकर क्षेत्र को गौरवान्वित करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ धूप, दीप, नैवेद्य के सानिध्य में विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के बीच किया गया। म्यूजिक की धुन पर स्वागत गीत प्रस्तुत विद्यालय के अध्यापकों द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल रेशमा सुब्बा ने कहा “बतौर प्रिंसिपल मेरा अभी कुछ दिनों का अनुभव है कि इस रिमोट ट्राईवल क्षेत्र में शिक्षा के लिए अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है हमारी कोशिश होगी कि हम स्टूडेंट में औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ उनमें आर्ट, विज्ञान गेम, स्पोर्ट, तकनीक, म्यूजिक आदि शिक्षा का उन्नयन करें और उन्हें घर समाज और देश के लिए अच्छा नागरिक बनाने के लिए संकल्पवान है। ” कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन प्रजापति, उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवर्धन प्रजापति ने आगंतुक अतिथियों को माल्यार्पण, बुके, स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत,आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्राचार्य राम सेवक यादव,जीआईसी प्रिंसिपल अजय कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी विशाल चौरसिया खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य,जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री विपिन बिहारी, सुरेंद्र कुमार अग्रहरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रिंसिपल प्रवीण कुमार पटेल, दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एडवोकेट, सिविल वार संगठन के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल अग्रहरि, साहित्यकार डॉक्टर लखन राम जंगली, नंद कुमार नंदी, डॉ संजय गुप्ता जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल एडवोकेट, डॉ अजय कुमार, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, नंदलाल सेठ, पारसनाथ जायसवाल, डॉ प्रकाश चंद जायसवाल, तारा देवी,सुनैना प्रजापति, डॉक्टर प्रीति प्रजापति, सुषमा जयसवाल, डॉक्टर कृष्ण कुमार चौरसिया आदि सैकड़ो पर प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Leave a Reply